Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू की छात्रा ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में लहराया जीत का परचम

अपने कोच के साथ विजेता इप्सिता विक्रम

कानपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी (एआईयू) महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू के शारीरिक शिक्षा विभाग बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा इप्सिता विक्रम ने कांस्य पदक जीता। साथ ही उन्होंने 81+ भार वर्ग में रजत पदक पाकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन गुरु काशी विश्वविद्यालय भटिंडा में हुआ था।

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की इप्सिता विक्रम ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर दिया। उनकी इस कामयाबी से उन्हे सीनियर महिला नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य की महिला बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल गया। छात्रा की इस कामयाबी को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बधाई देते कहा कि इप्सिता विक्रम की उपलब्धि ने उनके समर्पण को ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दिखाया है। यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय आपका स्वागत करता है। यूनिवर्सिटी में आइये और खेलिए हम आपको बेस्ट स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल नीति के अनुसार हम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को योग्यता के हिसाब से पुरस्कृत करेंगे। इसके साथ ही खिलाड़ियों को नि:शुल्क सभी प्रकार की सुविधाओं को प्रदान करेंगे। उन्होंने टीम के कोच नरेंद्र एवं अथक पटेल के साथ शारिरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की नई उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई प्रदान की।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top