मीरजापुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता और सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और गरीब मरीजों का संवेदनशीलता से इलाज करें।
बैठक में जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, अंधता निवारण योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अंधता निवारण के तहत पात्र व्यक्तियों को चश्मा वितरण और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, मंत्रा एप पर डिलीवरी प्रगति, और जन्म प्रमाण पत्रों की फीडिंग में तेजी लाने के आदेश दिए। प्रगति खराब होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया।
जिलाधिकारी ने निजी अस्पतालों के साथ बैठक कर एसएमआईएस पोर्टल पर जानकारी अपलोड कराने के निर्देश भी दिए। आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा