फिरोजाबाद, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना नगला सिंघी क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को एक नवविवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। उसकी एक माह पूर्व ही शादी हुई थी। मृतका के ससुरालीजन फरार हैं। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जनपद आगरा के फतेहाबाद स्थित गांव सिलावली निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी वीनेश (22) की शादी थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव पीपरिया निवासी हिम्मत सिंह के साथ लगभग एक माह पूर्व की थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन वीनेश को परेशान करने लगे थे। आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। मंगलवार को बेटी के फांसी लगाए जाने की सूचना मिली। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां ससुरालीजन नहीं थे। उनकी बेटी का शव कमरे के अंदर दीवार में लगी बड़ी कील से लटका हुआ था। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास एक सुसाइड नोट व मृतका का मोबाइल भी बरामद किया है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी कभी स्कूल नहीं गई और उसे लिखना भी नहीं आता था तो वह सुसाइड नोट कैसे लिख सकती है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति हिम्मत सिंह, ससुर शिवराम, सास रामश्री, देवर भीकम, सुरेन्द्र, गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष शिवकुमार चौहान का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़