RAJASTHAN

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को अटल भूषण सम्मान

निगम

जयपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अटल फाउंडेशन द्वारा अटल भूषण सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान दिया गया।

डॉ. सौम्या गुर्जर को ‘समाजसेवी और राजनीतिज्ञ’ श्रेणी में उनके समाज सेवा और जनकल्याण के प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर डॉ. गुर्जर ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और समाज की सेवा के प्रति मेरे संकल्प को और मजबूती प्रदान करता है। मैं यह पुरस्कार समर्पित करती हूं उन सभी लोगों को, जिन्होंने मेरी इस यात्रा में मेरा समर्थन किया। कार्यक्रम में श्याम जाजू (मुख्य संरक्षक) और अपर्णा सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष) सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top