Jammu & Kashmir

मिशन युवा के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए कौशल विकास निदेशक ने की समीक्षा बैठक

Skill Development Director held a review meeting to speed up the implementation of Mission Yuva

कठुआ 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ में मिशन युवा के तहत निदेशक कौशल विकास एवं जिला नोडल अधिकारी मिशन युवा ओपी भगत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में उद्यम जागृति अभियान के सुचारू क्रियान्वयन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया, जिसके तहत बीडीओ को मिशन युवा के तहत उद्यम जागृति अभियानों पर जोर देने और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने-अपने ब्लॉकों में सूचना शिक्षा और संचार गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मास्टर ट्रेनर और पर्यवेक्षकों को मिशन युवा के उद्देश्यों और महत्व से अवगत कराया गया और उन्हें बेसलाइन सर्वेक्षण को अत्यंत गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि बेसलाइन सर्वेक्षण 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक किया जाएगा और यह मिशन के तहत युवाओं की जरूरतों का आकलन करने और उन्हें संबोधित करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में कौशल विकास, उद्यमिता के अवसरों और क्षमता निर्माण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने में मिशन युवा की भूमिका को रेखांकित किया गया। सत्र का समापन संसाधनों को जुटाने और आउटरीच प्रयासों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ, जिससे जिला प्रशासन के युवा सशक्तीकरण और आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने की पुष्टि हुई। बैठक में मुख्य योजना अधिकारी कठुआ, सहायक निदेशक रोजगार और जिला सांख्यिकी एवं मूल्यांकन अधिकारी के साथ-साथ मिशन के तहत नामित खंड विकास अधिकारी, मास्टर ट्रेनर और पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top