– स्वच्छता संबंधी कार्यों की दी जानकारी
इन्दौर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार द्वारा स्वच्छता, पर्यावरण एवं पेयजल विषय पर उड़ीसा में आयोजित की गई राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए इंदौर की जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कार्यशाला में इंदौर जिले में स्वच्छता संबंधी किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस जानकारी को कार्यशाला में सराहना प्राप्त हुई। यह जानकारी मंगलवार को जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने दी।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा उड़ीसा राज्य में पिछले दिनों आयोजित स्वच्छता अभियान पर आधारित कार्यशाला के तहत फील्ड विजिट का कार्यक्रम भी रखा गया। उड़ीसा राज्य के सुदूर क्षेत्र इंजिलकटु स्थान पर भ्रमण कराया गया। जिसमें वेस्ट-टू-वेल्थ, प्लास्टिक अपशिष्ट ,स्थिरता भागीदारी और समावेशिता पर आधारित कार्यशाला का प्रथम चरण था, जिसमें भारत सरकार से संयुक्त सचिव जितेन श्रीवास्तव, दिनेश जैन संचालक राज्य स्वच्छता अभियान मध्य प्रदेश भोपाल, अजीत तिवारी उपयुक्त स्वच्छता मिशन भोपाल, स्टेट कंसलटेंट स्वच्छता प्रियाव्रत पांडा एवं अन्य अधिकारियों में जिला पंचायत शाजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष टैगोर तथा अन्य राज्यों के अधिकारी आदि शामिल हुए।
रीना मालवीय ने कार्यशाला में वेस्ट-टू-वेल्थ, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, स्थिरता भागीदारी और समावेशिता पर आयोजित परिचर्चा में भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश का इंदौर तो स्वच्छता में लगातार अव्वल है, जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वच्छता के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे है। ग्राम पंचायतवार कार्ययोजना बनाकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को स्वच्छ बनाये रखने के लिए कार्य हो रहे है। इंदौर जिला सबसे पहले खुले में शौच से मुक्त जिलों की श्रेणी में देश में अव्वल रहा है।
(Udaipur Kiran) तोमर