– कांचमिल क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान
ग्वालियर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप नगर ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अगुआई में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी कम्यूनिटी हॉल से लेकर आनंद नगर तक सफाई अभियान चलाया। साथ ही लोगों को डस्टबिन वितरित किए और सभी से अपने माता-पिता के नाम पर पेड़ लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस क्षेत्र में ग्रीन कोरीडोर बनाने का संकल्प लिया।
स्वच्छता अभियान के दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर ने सभी से विनम्र आग्रह किया कि हम अपने शहर को प्रदूषण मुक्त और हरा-भरा बनाने के लिए एक कदम और बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सीमेंट के ड्रम में गमले तैयार कर पौधे लगाएंगे। साथ ही कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने घरों, मोहल्लों और शहर को हरियाली से सजा कर स्वच्छ आक्सीजन का वातावरण बनाएं।
मंत्री तोमर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हम सभी पेड़ लगाकर हरित वातावरण तैयार करेंगे। आप सभी से भी आग्रह है कि अपने माता-पिता के नाम, घर के सामने, या दुकान के सामने पौधे लगाएँ।
(Udaipur Kiran) तोमर