Madhya Pradesh

भोपालः कलेक्टर ने जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण, 440 आवेदनों को मौके पर ही स्वीकृत किया

कलेक्टर ने जनकल्याण शिविर का किया निरीक्षण

भोपाल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को भोपाल जिले के भौंरी में वार्ड क्रमांक 3 में आयोजित जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया। शिविर के दौरान उन्होंने नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याण अभियान के तहत शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। भौंरी वार्ड क्रमांक 3, 4, और 5 में आयोजित जनकल्याण शिविरों में 700 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 440 आवेदनों को मौके पर ही स्वीकृति दी गई। जनकल्याण शिविरों का लक्ष्य शासन की योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना है।

कलेक्टर ने शिविर में प्राप्त आवेदनों की त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया की सराहना की। मौके पर ही 440 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार और जोनल वार्ड ऑफिसर्स के कार्य की प्रशंसा की। जनकल्याण शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याण शिविरों का आयोजन 26 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top