कुल्लू, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना पतलीकूहल के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी का मामला मंगलवार उस दौरान सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि एक महिला ढाबा की आड़ में चरस का काम करती है। पुलिस ने सूचना के आधार पर गुन्नू द ढाबा में दबिश दी जहां से पुलिस ने एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे लेकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सीमा 33 पुत्री लूदर चंद निवासी गांव बड़ाग्रां तहसील मनाली जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह