कठुआ 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 13वें पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 के 7वें दिन स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में उत्तराखंड सीसी बनाम लाइफ केयर लखनऊ टीम के बीच खेला गया।
टूर्नामेंट के सातवें दिन सुबह के सत्र में उत्तराखंड सीसी बनाम लाइफ केयर लखनऊ टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें लाइफ केयर लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर विनय रहे जिन्होंने 29 गेंदों पर 3 चैकों और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाए। 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की टीम ने 117 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 13 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह उत्तराखंड सीसी की टीम ने मैच 7 विकेट से जीत लिया और टीम के शीर्ष स्कोरर और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी लवनीत रहे जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 10 चैकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए और साथ ही उन्होंने 4 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया