Uttrakhand

उत्तराखंड: राज्यपाल ने क्रिसमस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि)।

देहरादून, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने क्रिसमस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल ने मंगलवार की शाम अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस प्रेम, करुणा, सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है। यह पर्व हमें आपसी सौहार्द और दया भाव को अपनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है और साथ ही सभी को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि क्रिसमस हमें अपने साथियों और समाज के प्रति दयालुता और सहयोग की भावना को बढ़ाने की प्रेरणा देता है, जिससे हम एक सशक्त और समृद्ध समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top