Madhya Pradesh

मंदसौर : कोतवाली पुलिस ने पकड़ा 28 क्विंटल डोडा चूरा, तस्कर भी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने पकड़ी डोडाचूरा की बड़ी खेप, 28 क्विंटल डोडाचुरा के साथ तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मन्दसौर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना पुलिस द्वारा साेमवार देर रात एक राजस्थान पासिंग ट्रक से 28 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचुरा पकड़ने में सफलता मिली है इसमें पुलिस ने मुख्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को प्रेस वार्ता में एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर को मुखबीर से सूचना मिली की एक राजस्थान पासिंग ट्रक क्रमांक आरजे.14.जीएफ 9849 जो प्रतापगढ़ तरफ से जावरा की और जाएगा, उक्त वाहन में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा काफी मात्रा में है। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए नंबर नाका 10 के पास से उपरोक्त ट्रक क्रमांक आरजे.14.जीएफ.9849 पकड़कर विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए ट्रक से 141 प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 28 क्विंटल 31 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर वाहन चालक मोहम्मद शमीम पिता अनिस अहमद जाति जुलाहा (38) निवासी शाहबुद्दीनपुर थाना कोतवाली जिला मुजफ्फर नगर (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 02 स्मार्ट फोन जप्त हुए है। जिनसें आरोपी जिन अन्य आरोपीयों के संपर्क में था उनकी जानकारी प्राप्त कर तथा गिरफ्तारशुदा आरोपी मोहम्मद शमीम पिता अनिस अहमद को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर उसका पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर अन्य आरोपीयो के संबंध में पतारसी की जावेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top