RAJASTHAN

परीक्षा पे चर्चा 2025: जिला शिक्षा अधिकारियों को नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक

जयपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम के लिए राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने मंगलवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों के 40 फीसदी नामांकन और शिक्षकों के 100 फीसदी पंजीकरण को सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने संस्था प्रधानों को एसएमसी-एसडीएससी सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर अभिभावकों को इस कार्यक्रम की जानकारी साझा करने और पंजीकरण के लिए प्रेरित करने को भी कहा।

चतुर्वेदी ने बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम जनवरी 2025 में आयोजित होगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में परीक्षा के तनाव को कम करना है। इसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों की भागीदारी अनिवार्य है, जबकि अभिभावकों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। राज्य के पीएमश्री और आवासीय विद्यालयों में 100 फीसदी नामांकन सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए प्रदेश के स्कूलों में संचालित स्मार्ट क्लास का सुचारू उपयोग किया जाए।

कार्यक्रम के लिए 14 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता (https://innovateindia1.mygov.in) के माध्यम से होगी, जिसमें कक्षा छह से 12 तक के सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक, और अभिभावक भाग ले सकते हैं। एकल, शिक्षक और ग्रुप रजिस्ट्रेशन के विकल्प भी उपलब्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top