Madhya Pradesh

अशोकनगर: अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस-बसपा ने निकाला मार्च

अशोकनगर: अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस-बसपा ने निकाला मार्च
अशोकनगर: अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस-बसपा ने निकाला मार्च

अशोकनगर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । संसद में गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए भाषण के पर विरोध तेज हो गया है। मंगलवार को शहर में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी द्वारा अलग-अलग मार्च निकाल कर अमित शाह और भाजपा के विरोध में नारेबाजी की जाती रही।

कांग्रेस के तत्वाधान में भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल मार्च निकाल,जो कि अम्बेडकर पार्क से गांधी पार्क, इंदिरा पार्क, पटेल पार्क, तुलसी पार्क व गांधी पार्क पर पहुंचा। जहां राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।

इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में भी मार्च निकालकर अमित शाह और भाजपा के विरोध में नारेबाजी की गई। कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शन में विधायक इंनजिनियर हरिबाबू राय, कृष्णपाल सिंह यादव, राजेन्द्र कुशवाह, दशरथ रघुवंशी, रितेश जैन, अशोक शर्मा, गिरिश जैन, सचिन शर्मा आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top