बिजनौर, 24 दिसंबर ( हि.स.)। एक दिन पूर्व घर से निकले युवक का शव उसके ही खेत में पेड़ से लटका मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना हीमपुर दीपा के गांव मारुफपुर का रहने वाला अक्षय 23 दिसंबर की सुबह घर से निकला और वापस नहीं लाैटा। परिजनों ने देर रात तक सभी जगह व रिश्तेदारी में उसे खाेजा लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। घरवाले गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाना जा रहे थे, तभी अक्षय का शव उसी के खेत में लगे शीशम के पेड़ पर लटका मिलने की जानकारी हुई। परिजन खेत पर पहुंचे तो बेटे का शव लटका देखकर कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने हत्या होने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस अधीक्षक देहात रामअर्ज ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक चांदपुर राजेश सोलंकी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। सभी पहलुओं पर निगाह रखते हुए जांच की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र