HimachalPradesh

हिमाचल में 17 एएसपी और डीएसपी बदले, अधिसूचना जारी

फाइल फ़ोटो : हिमाचल सरकार

शिमला, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में कई पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। सुक्खू सरकार ने 17 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। इन अधिकारियों में एचपीएस के अधिकारी शामिल हैं जिनमें एएसपी और डीएसपी भी हैं। यह आदेश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा मंगलवार को जारी किया गया है।

तबादले के तहत एएसपी आशीष शर्मा को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SV&ACB) शिमला से 2nd भारतीय रिजर्व बटालियन सकोह, जिला कांगड़ा में नियुक्त किया गया है। एएसपी नरवीर सिंह (यातायात, पर्यटन और रेलवे) शिमला को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शिमला में तैनात किया गया है। एएसपी रेनू कुमारी को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हमीरपुर से पुलिस मुख्यालय शिमला में पदस्थ किया गया है। डीएसपी प्रताप सिंह को एच.पी. इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस स्टडीज, डरोह, जिला कांगड़ा से राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हमीरपुर में भेजा गया है। डीएसपी मनोहर लाल को 4th भारतीय रिजर्व बटालियन सुंगलबर्ट, जिला हमीरपुर से बैजनाथ, जिला कांगड़ा में डीएसपी के रूप में तैनात किया गया है। डीएसपी लाल मन को 5th भारतीय रिजर्व बटालियन बस्सी, जिला बिलासपुर से बड़सर, जिला हमीरपुर में डीएसपी के रूप में पदस्थ किया गया है।

डीएसपी कमल किशोर-I को संचार एवं तकनीकी सेवाएं (C&TS) शिमला से राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शिमला में भेजा गया है। एसडीपीओ बैजनाथ अनिल कुमार-I को पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज, डरोह, जिला कांगड़ा में डीएसपी के रूप में नियुक्त किया गया है। डीएसपी विपिन कुमार को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शिमला से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में नियुक्त किया गया है।

डीएसपी (क्राइम) सीआईडी शिमला विक्रम चौहान को अब डीएसपी (सिटी) शिमला के रूप में तैनात किया गया है। डीएसपी प्रणव चौहान को 6th भारतीय रिजर्व बटालियन, धोलाकुआं, जिला सिरमौर से डीएसपी रोहड़ू, जिला शिमला में भेजा गया है। एसडीपीओ भावनगर किन्नौर राज कुमार को डीएसपी डाडासीबा, जिला कांगड़ा में नियुक्त किया गया है। डीएसपी (अवकाश आरक्षित) सुनील दत्त को 4th IRBn जांगलबेरी, जिला हमीरपुर में डीएसपी के रूप में तैनात किया गया है। डीएसपी अमित अंगरीश को 1st भारतीय रिजर्व बटालियन, बनगढ़, जिला ऊना से 6th भारतीय रिजर्व बटालियन, धोलाकुआं, जिला सिरमौर में भेजा गया है। डीएसपी विक्रम सिंह को 6th भारतीय रिजर्व बटालियन, धोलाकुआं, जिला सिरमौर से 5th भारतीय रिजर्व बटालियन, बस्सी, जिला बिलासपुर में भेजा गया है। डीएसपी शिमला सिटी मनवेंद्र ठाकुर को डीएसपी पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के रूप में तैनात किया गया है। डीएसपी पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज, डरोह, जिला कांगड़ा हरिश कुमार को अब पुलिस मुख्यालय शिमला में डीएसपी (अवकाश आरक्षित) के रूप में भेजा गया है।

इसके अलावा आईपीएस आदिति सिंह को एसडीपीओ पांवटा साहिब जिला सिरमौर से पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इसी तरह आईपीएस सचिन हिरेमठ को विशेष फाउंडेशन कोर्स के समापन के बाद पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएसपी रोहड़ू रविंदर कुमार को भी पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। इन पुलिस अधिकारियों की तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top