HimachalPradesh

39 लाख के नव निर्मित परीक्षा हॉल व लाइब्रेरी कक्ष का हुआ उद्घाटन

नाहन, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।राजकीय उच्च विद्यालय बनकला-2 में 39 लाख रुपये की लागत से निर्मित परीक्षा हॉल और एक लाइब्रेरी के लिए नए कमरे का उद्घाटन आज विधायक अजय सोलंकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में निरंतर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा हॉल विद्यार्थियों के लिए बेहतर परीक्षा सुविधाएं प्रदान करेगा, और लाइब्रेरी के लिए बनाया गया नया कमरा, जो वर्तमान में खाली है, जल्द ही उपयोगी पुस्तकों और शैक्षणिक सामग्री से सुसज्जित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और विकास कार्यों में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top