श्रीनगर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने मंगलवार को विधानसभा में प्रक्रिया और व्यवसाय के संचालन के नियमों के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए 9 सदस्यीय समिति को नामित किया।
एक आदेश के अनुसार स्पीकर अब्दुल रहीम राथर समिति के अध्यक्ष होंगे। इस पैनल का गठन स्पीकर द्वारा जम्मू और कश्मीर विधानसभा में प्रक्रिया और व्यवसाय के संचालन के नियमों के नियम 363 के तहत किया गया है। इसके सदस्यों में विधायक मुबारिक गुल (एनसी), मोहम्मद यूसुफ तारिगामी (सीपीआई-एम), सैफुल्ला मीर (एनसी), निजाम-उद-दीन भट (कांग्रेस), पवन कुमार गुप्ता (भाजपा), हसनैन मसूदी(एनसी), रणबीर सिंह पठानिया (भाजपा) और मुजफ्फर इकबाल खान (निर्दलीय) शामिल हैं।
समिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के सात सदस्य और भाजपा के दो सदस्य हैं। कश्मीर स्थित विपक्ष का कोई भी विधायक पैनल का हिस्सा नहीं है।
समिति आगामी बजट सत्र के शुरू होने से पहले जम्मू और कश्मीर विधानसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के मसौदे को अंतिम रूप देगी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह