-महाकुम्भ में 25 से 30 स्थानों पर लगेगा शिविर
प्रयागराज, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते 16 से 20 दिसम्बर तक विधानसभा में शिविर का आयोजन किया गया। जिससे प्रभावित होकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अगले सत्र में भी शिविर आयोजित कराने की बात कही। इसके अतिरिक्त अब दिल्ली के केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के आमंत्रण पर दो दिवसीय शिविर 27-28 दिसम्बर को आयोजित है, जिसमें आमंत्रित किया गया है।
यह बातें एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान के निदेशक ए के द्विवेदी ने मंगलवार को संस्थान में पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय के अंग के रूप में कार्य करने वाली संस्था ‘केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक अनुसंधान परिषद्’ के आमंत्रण पर एक्यूप्रेशर विधा के प्रत्येक पहलू पर चर्चा की जायेगी, साथ ही शिविर में उपचार किया जायेगा। इसमें ए के द्विवेदी के नेतृत्व में प्रभात वर्मा, आलोक कमलिया, विशाल जायसवाल, रमोला मदनानी, हनुमान मिश्रा और राष्ट्रीय समन्वयक एस के गोयल रहेंगे।
निदेशक ए के द्विवेदी ने आगे बताया कि महाकुम्भ में तुलसी मार्ग पर सेक्टर 19 में उनका मुख्य कैम्प रहेगा। इसके साथ ही पूरे कुम्भ क्षेत्र में 25 से 30 स्थानों पर निःशुल्क शिविर आयोजित किये जायेगें। जिससे आने वाले श्रद्धालु भी इस विधा पर जागरूक हों। इस अवसर पर डॉ उर्वशी उपाध्याय, एम एम कूल, एस पी केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र