कानपुर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उन्नाव जाते वक्त माेटर साइकिल सवार दो युवकों की जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित गंगापुल पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक अपने घर के इकलौते थे। इनमें एक युवक के घर पर बाबा की तेरहवीं का कार्यक्रम था और परिजनों ने घर से बाहर निकलने के लिए मना किया था। इसके बावजूद वह अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए साथी संग कानपुर आया और घर लौटते वक्त दाेनाें हादसे का शिकार हो गये।
डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने मंगलवार को बताया कि उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना अर्न्तगत खन्नापुरवा निवासी सौरभ निषाद (20) और उसी मोहल्ले का रहने वाला अकिंत गौतम (19) सोमवार को दोस्त का जन्मदिन मनाने मोटरसाइकिल से कानपुर आए थे। देर रात दो बजे के आसपास वापस घर लौट रहे थे। अभी वे जाजमऊ के गंगा पुल पर पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान करते हुए घटना की जानकारी उनके परिवार को दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सौरभ और अंकित में काफी गहरी दोस्ती थी। दोनों ही अपने-अपने घर के इकलौते बेटे थे। कुछ दिन पहले सौरभ के दादा का देहांत हो गया था। सोमवार को उनकी तेरहवीं थी। जब उसने कानपुर में एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कही तो परिजनों ने जाने से मना करते हुए समझाया कि तेहरवीं के दिन कहीं जाया नहीं जाता है। लेकिन उसने इस बात को नजरअंदाज करते हुए अपने दोस्त अंकित को लेकर घर से निकल गया और अगली सुबह दोनों की मौत की खबर मिली है।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। गंगा पुल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap