Assam

1100 बोरी यूरिया खाद समेत 3 गिरफ्तार

1100 बोरी यूरिया खाद समेत 3 गिरफ्तार
1100 बोरी यूरिया खाद समेत 3 गिरफ्तार

गुवाहाटी, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ थाना क्षेत्र के जोराबाट पुलिस ने यूरिया खाद के अवैध कारोबार में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बरपेटा के खंरा गांव से अवैध तरीके से 500 बोरी सरकारी की ओर से किसानों के लिए सरकारी मूल्य में दी गई यूरिया खाद को ट्रक (एएस-01ईसी-7487) से मेघालय भेजा जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने बरपेटा जिले के ट्रक चालक साहिल अहमद और खलासी राहुल सिकदर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार दोनों आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने अभियान चलाकर हन्नान अली नामक व्यापारी को गिरफ्तार किया। जिसकी गोदाम से 600 बोरी सरकारी लाभ प्राप्त यूरिया खाद बरामद किया गया।

गिरफ्तार तीनों आरोपित काफी लंबे समय से किसानों के लिए सरकारी मूल्य पर मुहैया कराई गई सरकार की ओर से यूरिया खाद का अवैध कारोबार चला रहे थे। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपिोंत से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top