Uttar Pradesh

डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान पर कांग्रेस का हल्लाबोल, गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग

गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते कांग्रेसी।

मीरजापुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर मंगलवार को घुरहूपट्टी स्थित अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे बैठकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने भाजपा सरकार को संविधान विरोधी बताते हुए तीखा हमला बोला। वहीं, यूपी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी न केवल बाबा साहब का अपमान है, बल्कि यह संविधान पर हमला है। ऐसे में अमित शाह को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें दीपचंद जैन, संजय दुबे, भूपेंद्र शुक्ल और अर्चना चौबे सहित कई अन्य प्रमुख नाम शामिल थे। कांग्रेस ने इस विरोध को और तेज करने का संकल्प लिया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top