बेतिया, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित नौतन प्रखंड के पुर्वी नौतन पैक्स गोदाम पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमेरिका प्रसाद की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित कार्यसमिति सदस्यों की तिसरी बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीसीओ रेयाज अहमद की उपस्थिति में पैक्स से प्रभार लेना था। इधर पुर्व पैक्स अध्यक्ष उक्त तिनों बैठक में अनुपस्थित रहे। जबकि प्रबंधक व पूर्व पैक्स अध्यक्ष की मनमानी से अब तक प्रभार नहीं मिल पाया है।जिसको लेकर राशन का वितरण कार्य सहित धान खरीदारी व अन्य कार्य बाधित है।
बैठक में पहुंचे कार्यकारिणी सदस्यों व दर्जनों उपभोक्ताओं ने भी प्रभार नहीं मिलने को लेकर पुर्व अध्यक्ष व प्रबंधक पर नाराजगी जताते हुए बीसीओ से कारवाई कर पैक्स संचालन को सुचारू करने पर अड़े रहे।सदस्यों ने कहा की अगर एक सप्ताह के अंदर राशन नही मिलता है तो हमलोग आंदोलन करेंगे। कार्यकारिणी सदस्य राजदेव यादव,अशेसर पटेल, बाला मांझी, योगेन्द्र यादव, उमेश यादव, रामफल मांझी, विरेन्द्र प्रसाद,शंभु प्रसाद पाल,जयकिशोर शर्मा, राजेश यादव,सिताराम यादव, मनोज पासवान,किशोर सिंह, चंद्रिका प्रसाद,शेख फतेहुसैन आदि किसानों ने बताया कि करीब सात सौ किसानों का खाता पैक्स में पहले खुलवाया गया है।जबकि सरकार द्वारा मिले ट्रैक्टर व अन्य सामान भी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को नहीं सौंपा जा रहा है।जिससे की पैक्स संचालन नहीं हो पा रहा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सदस्यों व किसानों ने बताया कि अगर पुर्व पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा जल्द प्रभार नहीं दिया जा रहा है तो सभी लोग डीएम से मिलकर सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक