लोहरदगा, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस्तीफा की मांग को लेकर समाहरणालय स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा करते हुए लोहरदगा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखैर भगत ने किया एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह का पुरजोर विरोध करते हुए नारेबाजी किया । तत्पश्चात अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उपायुक्त लोहरदगा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया।मौके पर बडी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर