जयपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार काे शासन सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के कार्यालय में प्रदेश वासियों की खुशहाली और समृद्धि की मंगल कामना को लेकर स्वस्ति वाचन कराया गया।
संस्कृत शिक्षा विभाग के 31 बटुकों एवं आचार्य विद्वानों द्वारा शिक्षा मंत्री के कार्यालय में स्वस्ति वाचन किया गया।
शिक्षा मंत्री ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर सभी के स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर 31 बटुकों ने संस्कृत विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में स्वस्ति वाचन किया तथा पुष्प वर्षा कर शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर को आशीर्वाद प्रदान किया। स्वस्ति वाचन के दौरान शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर का संपूर्ण स्टाफ एवं अन्य लोग उपस्थित थे। दिलावर ने कहा कि यह हमारी परंपरा का अंग है जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो स्वस्ति वाचन कराया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव