मुंबई,24दिसंबर ( हि. स.) । मुंबई से सटे पालघर जिले में मीरा भाईदर वसई पुलिस आयुक्त क्षेत्र में कार्यरत वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप तुकाराम चौरे पर एक शिकायतकर्ता से उनकी जब्त हुई जमीन को मुक्त कराने के लिए 20लाख रुपए की राशि मांगने का आरोप है।इसके बाद पालघर भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग ने आज 24दिसंबर 2024को मांडवी पुलिस स्टेशन में वन रक्षक अधिकारी 38वर्षीय संदीप तुकाराम चौरे के विरुद्ध रिश्वत मांगने के मामले में 328/2024 रजिस्टर क्रमांक से मामला दर्ज कराया है।ठाणे के ब्यूरो ने आज बताया है कि शिकायतकर्ता के स्वामित्व का वसई तहसील में सासूनघर सीमा में सर्वे क्रमांक 371( नया सर्वे 141) में 07 गूंठें स्वामित्व का था, भूखंड सन 2005में संजय गांधी उद्यान वनविभाग बोरीवली पश्चिम मुंबई ने शिकायतकर्ता के कब्जे से विभागीय अधिकार में लेकर सील किया गया था। पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक हर्षल चव्हाण के मुताबिक कई सालों बाद शिकायतकर्ता ने इसके संबंध में पिछले मन 6नवंबर 2024को वनविभाग के संबंधित अधिकारी संदीप तुकाराम चौरे से संपर्क किया और वनविभाग द्वारा उनकी जब्त की गई भूमि सौंपने के लिए कहा था।इसके बाद वनविभाग अधिकारी संदीप तुकाराम चौरे ने कहा कि, उन्हें अपनी भूमि प्राप्त करने के लिए बीस लाख रुपए राशि व्यय करना होगी।इसके पश्चात शिकायतकर्ता ने गत 13दिसंबर 2024को पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया था।इस घटना के बाद शिकायतकर्ता में 19दिसंबर 2024को जब वन रक्षक अधिकारी संदीप तुकाराम चौरे से संपर्क करने पर फिर वही बीस लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई ,फिर इसके बाद रिश्वत की राशि बीस लाख रुपए में दस लाख रुपए रिश्वत लेने की तैयारी भी दिखाई गई।इसके लिए वन रक्षक अधिकारी संदीप तुकाराम चौरे ने अपने निजी सहायक विरार पूर्व के निवासी चंद्रकांत पाटील और एक अन्य निजी सहायक को राधाकृष्णन मंदिर के निकट एवरग्रीन साइन सिटी वसई को रिश्वत की राशि लेने के लिए भेजा था।सभी जांच पड़ताल करने के बाद अंततः पालघर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज 24दिसंबर को मीरा भाईंदर वसई पुलिस आयुक्त के मांडवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। यह कार्यवाही एंटी करप्शन पालघर ब्यूरो पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटिल के मार्ग दर्शन में की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा