बिहारशरीफ, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के राजगीर अनुमंडल में 45 दिवसीय उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम में 25 महिलाओं को जूट बैग निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को उद्यमिता के गुण, परियोजना प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, और स्वरोजगार में आने वाली बाधाओं को दूर करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही, सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई। अगले 45 दिनों तक विशेषज्ञों द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।यह कार्यक्रम भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के संयोजक संजय कुमार सिंह ने उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षिका कंचन कुमारी ने प्रतिभागियों को कौशल विकास से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।इस कार्यक्रम में बेबी कुमारी सहित 25 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को स्वरोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाना है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे