अलीपुरद्वार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कल यानी की बुधवार को क्रिसमस है। देशभर में तैयारी शुरू हो गई है। वहीं, जिले के फालाकाटा ब्लॉक में टासटी चाय बागान मिशन लाइन में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर है। हर साल टासटी चा बागान मिशन लाइन के चर्च में कार्यक्रम का आयोजन किये जाते है। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर दराजों से लोग पहुंचते है।हालांकि, मुख्य त्योहार 25 दिसंबर को है, लेकिन उत्सव का माहौल पूरे सप्ताह बना रहता है। आयोजन की तैयारियां मंगलवार सुबह से ही शुरू हो गई हैं। चर्च को सजाने संवारने का काम चल रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस चर्च में हर साल ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है। इसके अलावा चर्च को लाइटिंग, सजावटी उपकरणों से सजाने का काम चल रहा है। दूसरी ओर, क्रिसमस के अवसर पर जिले के विभिन्न चर्चों में भी क्रिसमस की तैयारियां चल रही हैं।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार