देहरादून, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तराखण्ड निवास नई दिल्ली में इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व. बडोनी के राज्य निर्माण आंदोलन में अहम योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका योगदान राज्य के इतिहास में सदैव अमिट रहेगा।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. बडोनी उत्तराखंड के गांधी के रूप में प्रसिद्ध हुए और 1994 के राज्य आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार रहे। पर्वतीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए उनके दृष्टिकोण और संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य निर्माण के दौरान उनकी नेतृत्व क्षमता और निष्ठा ने उत्तराखंड के संघर्ष को सही दिशा में मोड़ा, जिससे राज्य के निर्माण की राह आसान हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती हमें न केवल उनके योगदान को याद करने का अवसर देती, बल्कि यह हमें उत्तराखंड को एक उन्नत और अग्रणी राज्य बनाने की प्रेरणा भी देती है। उनका संघर्ष, उनकी सोच और उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन में स्व. बडोनी की सक्रिय भागीदारी को उत्तराखंड के लोग हमेशा याद रखेंगे और उनकी शिक्षाओं व संघर्षों से प्रेरित होकर राज्य की उन्नति में योगदान देंगे।
———–
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण