गुवाहाटी, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस की टीम ने गांजा की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वशिष्ठ पीएस की एक ईजीपीडी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान कोइनाधोरा के अनंत दास (59) को गांजा की तस्करी और बिक्री की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित के घर की तलाशी के दौरान 3.490 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन और 20,450 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी