Haryana

कैथल में फर्जी प्रॉपर्टी आईडी से करवाई नाै  रजिस्ट्रियां,एसडीएम ने शुरू की जांच

गुहला निवासी जगजीत सिंह डीसी को दी गई शिकायत की कॉपी दिखाते हुए

कैथल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुहला चीका में कॉलोनाइज़रों ने अवैध कॉलोनियों को अप्रूव्ड कॉलोनियों की सूची में दिखाकर 30 फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बनाई और नाै रजिस्ट्री भी करवा ली। मामला उजागर होने के बाद गुहला प्रशासन हरकत में है और मामले की जांच कर रहा है। कैथल जिला उपायुक्त को पूरे मामले की तथ्यों सहित गुहला निवासी जगजीत सिंह ने की है। जगजीत सिंह ने बताया कि गुहला-चीका में कुछ कॉलोनाइज़रों ने सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध कॉलोनियों को वैध दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इन दस्तावेजों के आधार पर प्रॉपर्टी आईडी बनाई गई और रजिस्ट्री करवाई गईं। शिकायत के बाद कॉलोनाइजर और अधिकारियों की मिलीभगत भी उजागर हो रही है। जिन लोगों ने फर्जी आईडी से प्रॉपर्टी खरीदी है। वह भी अब विवादों में है। गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार ने कहा कि फिलहाल यह मामला उनके संज्ञान में आया है, इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिसकी जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top