परिवार के साथ ससुराल गया था आवास मालिक
हिसार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी स्थित रात चारकुतुब गेट के
समीप एक बंद मकान के बाहर लगे ताले को तोड़कर अज्ञात चोर घर की अलमारी में रखे लाखों
के सोने चांदी के आभूषण, नगदी व अन्य सामान चुराकर ले गए। चोरी की वारदात के समय मकान
मालिक अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल गया हुआ था। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवास मालिक कश्मीरी
लाल उर्फ पप्पू की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी
शिकायत में कश्मीरी लाल ने मंगलवार को बताया कि वह अपने घर को पूरी तरह से लॉक करके
अपने परिवार के साथ जरूरी काम से अपनी ससुराल भिवानी गया था। अगले दिन सुबह पड़ोसी युवक ने फोन करके बताया कि तुम्हारे घर के ताले टूटे हुए हैं। कश्मीरी
लाल ने बताया कि सूचना मिलने जब उसने वापस घर आकर देखा तो घर के बाहर लगाया गया ताला
टूटा हुआ पड़ा था और घर के अंदर जा कर देखा तो पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था तथा
अलमारी में रखी कान की सोने की बाली, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टाॅप्स, नाक
का सोने का कोका, चांदी के हाथ के गजरे, चांदी की पायल की जोड़ी और चांदी का गले का
सैट व 20 हजार रुपए की नगदी गायब सहित अन्य काफी सामान गायब मिला। कश्मीरी लाल ने बताया
कि उसने बेटी की शादी के लिए उसके पिता जी ने सोने व चांदी के आभूषण बनवाए थे और उन्हें
कमरे में रखी अलमारी में रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर आभूषण व नगदी के अलावा
अन्य सामान भी चुराकर ले गए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर