Uttrakhand

स्वामी श्रद्धानंद शोध संसाधन संस्थान का किया उद्घाटन

उद्घाटन अवसर पर

हरिद्वार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय ने स्वामी श्रद्धानंद का 99वां बलिदान दिवस प्राचीन गुरूकुल (पुण्य भूमि) में 1101 कुण्डलीय राष्ट्रभृत्त महायज्ञ आयोजन पूर्ण होने के पश्चात आज

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सत्यपाल सिंह ने स्वामी श्रद्धानंद शोध संसाधन संस्थान का श्यामपट्ट का पुण्य भूमि में उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डॉ.सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रो. सत्यदेव निगमालंकार पुण्य भूमि में संस्थान की कार्य विधियों और शोध के क्षेत्र में सप्ताह में 03 दिन तक यहा पर पहुंच कर कार्य करेंगे। इसके साथ ही पुण्य भूमि के संरक्षण के लिए प्रो. निगमालंकार की ओर से नये-नये सुझाव भी समय-समय पर साझां करते रहेंगे।

कुलपति प्रो. हेमलता के ने कहा कि समविश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने पुण्य भूमि में 99 बलिदान दिवस पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उससे समविश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है।

समविश्वविद्यालय के एनएसएस और एनसीसी के कैंप कांगड़ी गांव स्थित पुण्य भूमि में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नैक के अवलोकन के दौरान अपनी तैयारी जोर शोर से कर रहा है। निश्चित ही इस बार नैक ने विश्वविद्यालय ‘ए’ ग्रेड लाकर अपना पुराना गौरव बनाए रखने में कामयाब होगा।

स्वामी श्रद्धानंद शोध संसाधन संस्थान के अध्यक्ष प्रो. सत्यदेव निगमालंकार ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद का 99वां बलिदान दिवस के अवसर पर 1101 कुण्डलीय महायज्ञ में 93 गांवों के आर्यसमाजी प्रसार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर नये आर्य समाजी बनाने की प्रक्रिया भी चलाई गई। जिसमें प्रांत और जिले स्तर के आर्य समाजियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से गांव स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस मौके पर समविश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने पुण्य भूमि में कमेटियों में अध्यक्ष, संयोजक और सदस्यों को प्रमाण-पत्र देकर के सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top