Haryana

सोनीपत: सहकारिता जागरूकता अभियान से युवाओं को मिलेगी नई ऊर्जा:अंजलि

24 Snp-  सोनीपत:  एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने अधिकारियों के साथ आयोजन         स्थल का दौरा करते हुए।

सोनीपत, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने कहा कि सहकारिता जागरूकता अभियान

से युवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का दौरा किया

और कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली, पानी,

खाने और शौचालयों की सुविधाओं का उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नगर परिषद

और पुलिस विभाग को सफाई और सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए।

एसडीएम अंजलि ने मंगलवार काे बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा 26 दिसंबर

को ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गोहाना में जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान के तहत

जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ.

अरविंद शर्मा इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि करेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सहकारिता विभाग की योजनाओं

के प्रति जागरूक करना है। स्टेडियम में हैफेड, वीटा, शुगर फेड, हरको बैंक, हरियाणा

स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर सरल डेवलपमेंट बैंक (एचएससीएआरडीबी) जैसी विभिन्न इकाइयों

द्वारा स्टॉल लगाई जाएंगी। इन स्टॉल्स के माध्यम से युवाओं को यह बताया जाएगा कि वे

सहकारिता योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। सहकारी

समितियों के सहायक रजिस्ट्रार प्रशांत, नगर परिषद की ईओ निशा शर्मा और प्रवीण सहित

अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top