जिला कार्यालय में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडाहिसार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने सहित जिले में होनेे वाले अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रमों की सफलता के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं।भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने मंगलवार को बताया कि अटल शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर होगा। इसके लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले भर के कार्यकर्ताओं में सुशासन दिवस कार्यक्रम के बारे में उत्साह है। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस के अलावा सक्रिय सदस्यता अभियान, वीर बाल दिवस, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन एवं कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि होंगे।मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रदर्शनी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक सैनी करेंगे। सुशासन दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया के संयोजन में होंगे। अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले सभी कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल होंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर