हिसार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पटियाला में आयोजित भव्य रफी नाइट में अर्बन एस्टेट निवासी 9 वर्षीय रीआन सैनी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। किशोर कुमार फैंस कल्चरल एंड वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रीआन ने ‘आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा’ गाकर खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहिद रफी ने रीआन और अन्य विजेताओं को सम्मानित किया। यह खिताब जीतने के बाद, रीआन भारत के सबसे कम उम्र के दो बार के रफी नाइट चैंपियन बन गए हैं। इस आयोजन में रीआन की अद्भुत प्रस्तुति ने संगीत प्रेमियों पर गहरी छाप छोड़ी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर