जिला कार्यालय में ली हिसार विधानसभा क्षेत्र की बैठकहिसार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ ने कहा है पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस पर मनाया जाना है। इसके लिए जिले भर में तैयारियां चल रही है और कार्यकर्ताओं में इन कार्यक्रमों के प्रति भारी उत्साह है।आशा खेदड़ मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में सुशासन दिवस बारे हिसार विधानसभा की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में जो कार्य किए, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी को ‘भारत में सड़क योजना के जनक’ के रूप में जाना जाता है। यह उपाधि उनके कार्यकाल (1998-2004) के दौरान देश में सड़क और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उनकी दूरदृष्टि और असाधारण योगदान के कारण उन्हें दी गई। वाजपेयी जी ने न केवल आधुनिक भारत के निर्माण के लिए अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया, बल्कि उन्होंने ग्रामीण और शहरी भारत को सड़कों और राजमार्गों के माध्यम से जोड़ने के महत्व को भी पहचाना। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में जिला महामंत्री आशीष जोशी, प्रवीण जैन, रविन्द्र रॉकी, जिला संयोजक रामचंद्र गुप्ता, डॉ. वैभव बिदानी, पीयूष महता, राजकुमार इंदौरा, सोशल मीडिया से महेंद्र सिंह पानू, प्रोमिला पूनिया, मंडल अध्यक्ष सुशील बुडाकिया, विकास जैन व लोकेश असीजा, संजय सैनी, धर्म सिंह खटकड़, अनिल मानी, सतीश सुरलिया, सुरेन्द्र सैनी, डॉक्टर उम्मेद खन्ना, धर्मवीर पानू, भूपसिंह रोहिल्ला, कैप्टन नरेन्द्र शर्मा, प्रीतम सैनी, शंकर गोस्वामी, सतीश महता व सुभाष शर्मा सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर