Haryana

हिसार : कर्मचारियों के हकों व हितों के लिए चुप नहीं बैठेगी यूनियन

राज्य प्रधान सहित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत करते डिपो पदाधिकारी।

रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने की गेट मीटिंग, प्रदेश पदाधिकारियों का हिसार पहुंचने पर स्वागतहिसार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी महासंघ सं संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने ऐलान किया है कि कर्मचारियों के हकों व हितों के लिए यूनियन चुप नहीं बैठेगी। संगठन ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों व समस्याओं को दोहराते हुए सरकार एवं विभाग के उच्चाधिकारियों से उन्हें अविलंब पूरा करने की मांग की है।इस संबंध में मंगलवार को रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से हिसार डिपो में गेट मीटिंग की गई। गेट मीटिंग में राज्य कमेटी की ओर से राज्य प्रधान निशान सिंह, महासचिव जयबीर घनघस, कार्यकारी प्रधान अनूप लाठर, चेयरमैन मुकेश दूहन और मुख्य संगठनकर्ता कृष्ण रविश शामिल रहे। हिसार डिपो प्रधान राजबीर दुहन ने गेट मीटिंग की अध्यक्षता की जबकि पूर्व राज्य सलाहकार सुरेन्द्र मलिक ने संचालन किया। राज्य कमेटी का हिसार पहुंचने पर डिपो पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। राज्य प्रधान निशान सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवहन विभाग की समस्याओं और कर्मचारियों की मांगों जैसे वेतन विसंगति दूर करना, 2016 में लगे चालकों को पक्का करवाना, अवकाश में की गई कटौती को दोबारा लागू करवाना, 2002 में लगे चालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करना, रिस्क भरी ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को पुलिस की तर्ज पर तेरहवीं तनख्वाह और रिस्क अलाउंस, टी ए/ ओवरटाइम से संबंधित अड़चन दूर करवाना तथा तकनीकी स्केल से वंचित कर्मचारियों को तकनीकी वेतन, स्पेशल इंक्रीमेंट से वंचित कर्मचारियों को उनका लाभ दिलवाना व अन्य वित्तीय लाभ दिलवाने के लिए सरकार और विभाग के उच्चाधिकारियों के पास प्रस्ताव सहित मांग पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि वार्ता का निमंत्रण मिलने पर सभी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखते हुए समाधान करवाया जाएगा।डिपो प्रधान राजबीर दुहन ने बताया कि गेट मीटिंग के बाद डिपो स्तर की समस्याओं के लिए यूनियन प्रतिनिधिमंडल डिपो महाप्रबंधक से मिला। इनमें से काफी समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया और बाकी के लिए जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top