रायपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यपाल रमेन डेका ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या (आज मंगलवार) काे उन्हें नमन किया है।
राज्यपाल ने कहा है कि श्री वाजपेयी जी एक महान राजनेता, महान वक्ता, लेखक व बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ एक जननायक थे। श्री वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। श्री डेका ने सुशासन दिवस की शुभकामना देते हुए कहा है कि श्रद्धेय अटल जी के आदर्शों को हम जीवन में उतारने का संकल्प लें।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल