Haryana

फरीदाबाद : गृहमंत्री  के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन करते कांग्रेसी नेता

फरीदाबाद, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संसद में गृहमंत्री द्वारा डॉ अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को फरीदाबाद के कांग्रसी नेताओं ने पृथला विधानसभा से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि डॉ. अम्बेडकर का अपमान करने पर गृहमंत्री अमित शाह पूरे देश से माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें। इस मौके पर कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भरी संसद में बाबा साहेब डॉ अंबेडकर का अपमान किया है। जिसके चलते कांग्रेस पूरे देश और प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब संविधान के निर्माता हैं उनका अपमान देश बिल्कुल नही सहेगा। गृहमंत्री अमित शाह से पूरे देश माफी माँगे और अपने पद से इस्तीफा दें। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह का बाबा साहेब के प्रति संसद में की गई टिप्पणी पूरी तरह से निंदनीय है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है और अमित शाह के इस्तीफे और मांग करती है। इस मौके पर कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक, सुमित गौड़, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, नितिन सिंगला, रोहित नागर, अनिल नेता जी,नीरज गुप्ता,रोहित सिंगला,डॉ सौरभ शर्मा,अशोक रावल,संजय सोलंकी,सुंदर,अनिल शर्मा,राजेश भड़ाना,वीरपाल पहलवान,इशांत कथूरिया,ओमप्रकाश गौड़,सुहैल सैफी सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top