Bihar

स्वतंत्रता सेनानी तारा बाबू की पुण्यतिथि पर आदर्शों को अपनाने का संकल्प

पुण्यतिथि समारोह में समाजवादी

नवादा, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी चिंतक तारा बाबू के 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्टेशन रोड स्थित उनके आवासीय परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता नरेंद्र कुमार शर्मा ने की ।

श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण , पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई । नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में तारा बाबू के सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की संघर्ष गाथा को सामने रखा और उनकी विचार धारा को जन जन तक पहुँचाने जा दायित्व नई पीढ़ी के कंधे पर दिया । कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन तारा बाबू के दामाद समाजसेवी राजीव नयन ने किया ।जबकि संचालन सहयोग का दायित्व समाजसेवी शंभु विश्वकर्मा ने निभाया । उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए कई पुराने समाजवादियों ने एक से बढ़कर एक संस्मरण सुनाया और समाजवादी विचार को नई पीढ़ी में पैवस्त करने की कोशिश की ।

दीप प्रज्वलित करते हुए तारा बाबू की पौत्रवधु नेहा की आँखे नम हो गई और अपने नाना ससुर के संघर्ष गाथा सुनकर भाव विह्वल ही गई । मौके पर उनके समकालीन समाजवादी मनोहर पासवान , मो रहमान , इंजीनियर केवी प्रसाद , राधा आर्या , सुबोध कुमार , उदयशंकर , हरीकृपाल , बिनोद कुमार , अशोक समदर्शी , अर्जुन प्रसाद जैसे वक्ताओं ने तारा बाबू के जीवन के अनमोल क्षण को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके अलावे तारा बाबू के चश्मोचिराग नाती सशक्त और सिद्धांत ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए नाना के पूण्य स्मृति को नमन किया ।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top