अररिया, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
बसमतिया थाना पुलिस ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए निकले दो बदमाशों को चोरी की मोटरसाइकिल,एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार को मिली गुप्त सूचना पर बसमतिया थाना पुलिस ने यह कार्रवाई रात के एक बजे बेला स्थित मेन रोड पर की।जानकारी फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता कर मंगलवार को दी।
एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि रात्रि करीबन एक बजे बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर छापामारी बेला मेन रोड में छापेमारी की।इस दौरान एक बाइक पर सवार बसमतिया वार्ड संख्या दो के रहने वाले 28 वर्षीय मो. इमाम नट पिता नूर मोहम्मद और बसमतिया वार्ड संख्या तीन के रहने वाले 28 साल के डब्लू कुमार गोस्वामी पिता विजय गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया।इनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, चोरी का बजाज 220 सीसी पल्सर मोटर साईकिल एवं दो मोबाईल बरामद किया गया।
इस संबंध में बसमतिया थाना में काण्ड संख्या-51/24, दिनांक-24.12.24, धारा-303 (2) / 307 (2)/3(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार मो. इमाम नट का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।बीरपुर और बसमतिया थाना के एनडीपीएस मामले सहित आधा दर्जन संगीन मामले में आरोपित रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर