अजमेर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में देशभर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से किए जा रहे धरना व प्रदर्शन के क्रम में मंगलवार को अजमेर जिला कांग्रेस जनों ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान कलेक्ट्रेट के द्वार पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने जय भीम के नारे लगाए व रामधुनी सुनाई वहीं भाजपा और पुलिस प्रशासन की हाय हाय की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी नारे लगाए और आक्रोश दर्शाया। कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखकर कलेक्ट्रेट का द्वार बंद कर दिया गया था। इस स्थिति में कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपति के नाम दिया जाने वाला ज्ञापन कलेक्ट्रेट के गेट पर ही चिपका दिया। इससे पहले इंडिया मोटर्स चौराहे पर कांग्रेस जन एकत्र हुए। उन्होंने केंद्रीय बस स्टैण्ड चौराहे पर स्थित अम्बेडकर सर्किल पर पहुंचकर स्मारक पर पुष्पांजली की। इसके बाद विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष