नीमच, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। दरअसल साेमवार शाम काे एक डंपर ने बाइक सवार युवक काे टक्कर मार दी थी। हादसे में एक युवक की माैत हाे गई थी। घटना से गुस्साएं परिजनाें और ग्रामीणाें ने मंगलवार सुबह मुआवजे की मांग काे लेकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। उन्होंने नियमानुसार आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर चक्का जाम खत्म करवाया।
जानकारी अनुसार मनासा-रामपुरा मार्ग स्थिति हाड़ी पिपलिया गांव के पास सोमवार देर शाम एक डंपर ने बाइक सवार भरत (40) पुत्र बगदीराम मेघवाल निवासी कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के गांव कड़ी बुजुर्ग काे टक्कर मार दी थी। जिसमें उसकी माैत हाे गई। हादसे के समय मृतक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था। मृतक के शव का मंगलवार सुबह मनासा के शासकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया।
पाेस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन कुकड़ेश्वर पहुंचे। उन्होंने नीमच- झालावाड़ मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम किया। परिजनों का कहना है कि मौत के लिए जिम्मेदार डंपर, जल जीवन मिशन अंतर्गत काम में लगा हुआ है। उस कंपनी से एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। सूचना पर एसडीओपी विमलेश उईके, थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर आर सी डांगी और नायब तहसीलदार नवीन चलौटिया पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। उन्होंने नियमानुसार आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर चक्का जाम खत्म करवाया।
तात्कालिक सहायता के रूप में कंपनी की ओर से 50 हजार और प्रशासन की ओर से 15 हजार की आर्थिक सहायता दिए जाने का भरोसा मिलने पर चक्का जाम खत्म हुआ। नीमच एसडीओपी विमलेश उईके ने बताया कि चक्का जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म कर दिया है। मामले में डंपर को जब्त कर थाने पर खड़ा किया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे