जम्मू,, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।हीरानगर मोटर वाहन विभाग ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए चड़वाल सड़क पर विशेष नाका लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। एआरटीओ शम्मी कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने विशेष नाका लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान ओवरलोड डंपर,यात्री वाहन और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए।एआरटीओ ने कहा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। उन्होंने कहा कि अभियान का लक्ष्य कानून का पालन करने के साथ-साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति चालकों को जागरूक करना भी है। हमारी टीम ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है इसके बावजूद अगर चालक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता