Uttrakhand

एनसीसी कैडेट्स को प्राथमिक उपचार का दिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान

हरिद्वार, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 31 यूके एनसीसी बटालियन के कैडेट्स को इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ. नरेश चौधरी ने यूनिवर्सिटी आफ पतंजलि नेचुरोपैथी एंड योगा साइंस औरंगाबाद हरिद्वार के परिसर में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया।

प्रशिक्षण में डॉ. नरेश चौधरी ने प्राथमिक उपचार की परिभाषा, उद्देश्य एवं प्राथमिक उपचार की आवश्यकता के विषय पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए लाइव डेमोंसट्रेशन भी प्रतिभागियों से स्वयं कराया। डॉ. नरेश चौधरी ने मानव शरीर रचना के सभी तंत्रों की विस्तृत जानकारियां भी प्रतिभागियों को दी। आकस्मिक घटना घटित होने पर घायलों को किस प्रकार का आकस्मिक उपचार एवं सहायता दी जानी है और अति शीघ्र नजदीकी अस्पताल में घायल को पहुंचना है, इन सभी की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जमीनी जानकारियां भी देते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा जन समाज को जागरुक कर फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर बनाना है जो समय से आवश्यकता होने पर प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराएंगे और घायलों के बहुमूल्य जीवन को बचाकर जनहानि को भी किसी भी आपदा में कम से कम करने में सहायक सिद्ध होंगे।

डॉ. नरेश चौधरी ने प्रतिभागियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिसिएशन) दिल की धमनी को पुनः चालू करना का विशेष रूप से लाइव डेमोंसट्रेशन कर सभी को प्रायोगिक अभ्यास भी कराया। जिससे सभी में सीपीआर देने में आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके। प्रशिक्षण में उत्तराखंड के सभी जनपदों के 600 एनसीसी कैडिट्स प्रभारी एवं आर्मी के अधिकारियों को प्राथमिक उपचार देने के लिए प्रशिक्षित किया।

कमांड कर्नल विनय मल्होत्रा एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल वीरेंद्र सिंह ने इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ. नरेश चौधरी को आर्मी की ओर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं डॉ नरेश चौधरी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण में सूबेदार मेजर महेंद्र सिंह, सूबेदार इंद्र बहादुर, हवलदार सुनील कुमार, हवलदार गुरजिंद्र सिंह, सूबेदार विजयराम, सूबेदार माकन सिंह आदि ने सक्रिय सहभागिता की।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top