Jammu & Kashmir

करीब एक माह से धधक रहे है भद्रवाह के जंगल

जम्मू,, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भद्रवाह में आग लगने से बड़े पैमाने पर जंगलों को नुकसान पहुंचा है, सिर्फ जंगलों को ही नुकसान नहीं पहुंचा है बल्कि जंगल में रहने वाले सभी पक्षी और जानवर जलकर राख हो गए हैं और पूरा इलाका धुएं और प्रदूषण के कारण अंधेरा हो गया है। इस प्रदूषण के कारण कई लोगों को कई तरह की बीमारियां होने लगी हैं। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग दिन रात काम कर रहा है। कल ही चिराला वन रेंज के कंपार्टमेंट नंबर एक धड़कई में आग लग गई थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर बीट गार्ड टांटा 1 वन सुरक्षा बल की टीम फायर वॉचर और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने का सिलसिला एक महीने से लगातार चल रहा है। कुछ लोग जंगलों में आग लगाते हैं और सूखने के कारण जंगल जल्दी जलने लगते हैं जिससे आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा कि अगर कोई भी इस तरह के कृत्य में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top