Bihar

मिनी हाईवा और ट्रक के बीच टक्कर, विक्रमशिला सेतु पर लगा जाम

वाहन को हटाती पुलिस

भागलपुर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर मंगलवार की अहले सुबह मिनी हाईवा और ट्रक के बीच टक्कर हो गई‌। इस घटना में मिनी हाईवा विक्रमशिला पुल पर रेलिंग को तोड़ते हुए चढ़ गया। गनीमत रहा कि मिनी हाइवा नदी में नहीं गिरा। घटना के बाद से जाम जैसे स्थिति बनी गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से रेलिंग से उतार लिया‌। घटना के बाद से विक्रमशिला सेतु पर पांच घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि भागलपुर के तरफ से जा रहे गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक ने मिनी हाईवा को सामने से टक्कर मार दिया। इसके बाद मिनी हाईवा एक सो मीटर दूर जाकर रेलिंग से जा टकराई। इसके बाद मिनी हाईवा रेलिंग में फंस गई। विक्रमशिला सेतु के रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

विक्रमशिला सेतु पर राहगीरों ने बताया कि हादसे में मिनी हाईवे के चालक गंभीर रूप से जख्मी है। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना के बाद वाहन चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में थी। ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद यह घटना हुई। हालांकि मौके पर पहुंचकर भागलपुर के ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटा लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top