ऋषिकेश, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विद्यालय के मेधावी छात्रों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया।हरिद्वार रोड स्थित विद्यालय में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गढ़वाली और कुमाऊंनी लोकनृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।मंत्री अग्रवाल ने कहा कि 1965 में स्थापित इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने विद्यालय के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर रहा है।इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने बच्चों को मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी में प्रतिभावान बच्चों की कोई कमी नहीं है और उनकी छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह