यमुनानगर, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तहसील बिलासपुर की अनाज मंडी के आढ़ती शिव कुमार बंसल से विदेश से फोन पर एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड मांगा जाएगा।
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि चार दिन पहले बिलासपुर की अनाज मंडी के आढ़ती शिवकुमार बंसल को विदेश से एक फोन आया था और उनसे एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।
जिसके चलते बिलासपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया था और इस मामले की जांच के चलते अपराध शाखा-2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी हरमीत सिंह और हर्ष को गांव तालकोट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ये दोनों फिरौती मांगने वाले अमेरिका निवासी आरोपी युवकों के संपर्क में थे।
उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिले के अमेरिका में रहने वाले सौरभ, गौरव, गुरमीत व गौरव ने आढ़ती को एक करोड़ रूपये की फिरौती के लिए अमेरिका से फोन किया था।
यह चारों पेशेवर अपराधी है। इनको अमेरिका की पुलिस ने अंबाला के एक युवक कुलदीप की हत्या के मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
आरोपी हरमीत और हर्ष को पुलिस के द्वारा आज कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड मांगा जाएगा। उनके दो और अन्य साथी जो फरार है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग